बता दें कि प्रदेशभर के अलग –अलग स्थानों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर सरपंच विरोध प्रदर्शन कर रहे है. सरपंच एसोसिएशन के आह्वान पर आज सरपंचों ने रोड़ जाम करके रोष जाहिर किया है. रेवाड़ी – दिल्ली रोड़ स्थित मसानी गाँव के पास भी सरपंचों ने रोड़ जाम करके विरोध दर्ज कराया है. यहाँ धारूहेड़ा ब्लॉक के सरपंच एसोसिएशन से जुड़े सरपंचों ने रोड जाम कर दिया. बारिश होने के बावजूद सरपंच रोड़ से नहीं हटे… जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सरपंचों को समझाकर जाम को खुलवाया.
सरपंचों का कहना है कि सरकार तानाशाही कर रही है. सरकार सरपंचों की पावर छीन लेगी तो सरपंच गाँव में कैसे विकास कार्य करायेंगे. उन्होंने कहा कि या तो सरकार 7 दिनों में सरपंचों की मांग मान लें वरना चड़ीगढ़ में सरपंच एकत्रित होकर बड़ा आन्दोलन करेंगे.