Sarkari Results सरकारी नौकरी: CBI SO Bharti 2022
जो युवा बैंकिंग सेक्टर में नौकरियां तलाश रहे उनके लिए अच्छी खबर है। 01 दिसंबर, 2021 तक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 8,05,986 स्वीकृत पद हैं और इनमें से महज 41,177 रिक्त पद हैं। ये पद तीन श्रेणियों अधिकारी, क्लर्क और उप-कर्मचारी में हैं। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंक हैं। लेकिन अब भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने कई नौकरियां निकाली हैं।
Sarkari Naurki 2022: जानें कहां-कितने पद खाली
एसबीआई (SBI) 8,544
पीएनबी (PNB) 6,743
सीबीआई (CBI) 6,295
आईओबी (IOB) 5,112
बीओआई(BOI) 4,848
Sarkari Jobs 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 6,295 रिक्त पद
एसबीआई (SBI) में जहां 8,544 रिक्त पद थे, वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लिए यह संख्या 6,743 थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 6,295 रिक्त पद थे, इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक में 5,112 और बैंक ऑफ इंडिया में 4,848 पद थे।
Sarkari Naukri-Result Live 2022: भारतीय रेलवे और सीबीआई (SBI) ने निकालीं बंपर नौकरियां, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया