जगन गेट चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग घरो मे घुसकर मोबाईल फोन चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते दो ओर आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के मोहल्ला खासापुरा निवासी हेमन्त उर्फ मंगतू तथा धारुहेडा चुंगी निवासी सुभाष उर्फ तिरछा के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता नरेश भाटिया निवासी मोहल्ला तोपचीवाडा जिला रेवाडी ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया था कि दिनांक 8/9 सितम्बर की रात को हम अपने घर पर सो रहे थे , तब मोबाईल फोन चार्जिंग मे लगा रखा था , उस समय एक लडका मेरे घर से मोबाईल फोन चोरी करके दिवार कूदकर भाग रहा था। तब दिवार कूदते समय हमने उस लडके को पहचान लिया . जिसका नाम साहिल निवासी खासापुरा रेवाडी है।
जिसे पुलिस ने काबू करके अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दोरान पुछताछ मे आरोपी साहिल उर्फ चेला ने खासापुरा मोहल्ला मे दिनांक 09 सितम्बर कि रात को खासापुरा मोहल्ला मे एक घर से एक मोबाईल चोरी करने का ओर खुलासा किया है . तथा दोनो मोबाईल चोरी करके अलग अलग युवको के बेचने बारे बताया । पुलिस ने दोनो मामलो मे आगामी कार्यवाही करते हुए साहिल उर्फ चेला द्वारा चोरी करके मोबाईल बेचने वाले आरोपी हेमन्त उर्फ मगंतू निवासी मोहल्ला खासापुरा रेवाडी को गिरफतार करके उसके चोरी किया मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
वहीँ दूसरी वारदात मे चोरी किए गए मोबाईल फोन खरीदने वाले आरोपी सुभाष उर्फ तिरछा निवासी धारुहेडा चुंगी हाल निवासी शास्त्री नगर रेवाडी को भी गिरफतार करके उसके कब्जा से भी चोरी किया गया मोबाईल फोन बरमद कर लिया है। तीनों आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।