Home राजनीतिक गरीब बच्चों के साथ मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, रामौतार गुर्जर ने...

गरीब बच्चों के साथ मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, रामौतार गुर्जर ने कहा युवाओं को मिले कमान

69
0

गरीब बच्चों के साथ मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, रामौतार गुर्जर ने कहा युवाओं को मिले कमान

पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान व् राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व् टोंक से विधायक सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर रेवाड़ी के शहीद रेजांगला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जहाँ कांग्रेसी नेता रामौतार गुर्जर ने गरीब बच्चों से केक कटवाकर  सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया और एसएन झुग्गी –झोपडी गरीब बच्चों के स्कूल में फल वितरित किये गए . वहीँ कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगों ने सचिन पायलट जी के नाम से पार्क में त्रिवेणी के पौधे लगाकर उनके लम्बी उम्र की कामना की.

चेयरमैन रामौतार गुर्जर ने कहा है कि स्वर्गीय राजेश पायलट किसान और मजदूरों के मसीहा थे . और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए सचिन पायलट जी लोगों की सेवा कर रहे है. उनकी सोच है कि समाज का हर व्यक्ति मुख्यधारा में आकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें . और उनकी इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गरीब बच्चों के साथ जन नेता सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया है. रामौतार गुर्जर ने कांग्रेस हाईकमान से मांग भी की है कि युवा नेताओं को आगे बढ़ाएं . ताकि वो नई सोच और उर्जा के साथ देशहित और समाजहित में काम कर सकें. उन्होंने राजस्थान में युवा नेता सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनायें जाने मांग की है.  इसी तरह हरियाणा में भी चौधरी दीपेन्द्र हुड्डा को प्रदेश की कमान सौंप देनी चाहिए.

 

इस मौके पर कर्नल जीआर चौकन, धर्मेन्द्र खटाना जिला पार्षद, एडवोकेट लोकेश यादव नगर पार्षद, दयाकिशन khoखोला , बने सिंह खेड़ा मुर्रार, रोशन चैयरमैन , सुखबीर बोकण, डॉ कालू पार्षद , सुरेश कसाना , निहाल सरपंच , परमाल छाबड़ी,  सूबे. मूलचंद , सूबे. गोरधन, मलखान प्रधान मालपुरा , रामू प्रधान , सज्जन यादव, संदीप कसौला , बलबीर सरपंच, धर्मबीर सरपंच , किशोर प्रधान, रामनिवास छाबड़ी, हरिओम छाबड़ी, अरविंद दसोदिया , राहुल यादव, नीरज सैनी , ऍम टीम इंडिया , धर्मबीर गुर्जर, प्रदीप चौकन, अमन यादव एडवोकेट, हवा सिंह रावत आदि मौजूद रहे है .