राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने से गुस्साए हिन्दू संगठनों ने रेवाड़ी में भी दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका. विभिन्न हिन्दू संगठन से जुड़े लोग रेवाड़ी शहर के घंटेश्वर मंदिर स्थित बाजार में एकत्रित हुए. जहाँ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका.
हिन्दू संगठनों ने कहा कि कन्हैया लाल के हत्यारों को राजस्थान सरकार जल्द फांसी पर लटकाये, और ऐसा नहीं कर सकती तो मुख्यमंत्री गहलोत इस्तीफा दें. प्रदर्शकारियों ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों को भी आगे आना चाहिए. ताकि ये सन्देश दिया जा सकें कि आतंकवाद के खिलाफ हिन्दू मुस्लिम एक है. लेकिन वो ऐसा नहीं करते है. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के मुस्लिम समाज के लोग भी इस मामले में कन्हैया लाल के दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन दें.