जिला सचिवालय सभागार में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल ने की।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा धरातल पर जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बैठक में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर ओर तेजी से लोगों को जागरूक करें। ताकि 25 सितंबर तक जिले में टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना टीके की कोई कमी नहीं है। जिन भी लोगों ने अभी तक डोज नहीं लगवाई है वे अपने नजदीकी सीएचसी, पीएचसी या वैक्सीन शिविर में पहुंचकर जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने वर्ष 2021-22 की कार्य-योजना की वार्षिक कार्य योजना एवं अन्य विभागों के समन्वय से आयोजित किए जा सकने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही वर्ष 2021-22 में आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया मूवमेंट, क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज, जल-जागरण अभियान कैच द रेन, जल शक्ति अभियान कार्यक्रमों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी।
मोनिका नांदल ने बताया कि 11 सितंबर को सुबह 7 बजे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ का आयोजन राव तुलाराम स्टेडियम से किया जाएगा। जिसमें एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र व खेल विभाग के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा।