Home पुलिस रेवाड़ी पुलिस द्वारा रन फार यूनिटी दौड़ का किया गया आयोजन

रेवाड़ी पुलिस द्वारा रन फार यूनिटी दौड़ का किया गया आयोजन

73
0

रेवाड़ी पुलिस द्वारा रन फार यूनिटी दौड़ का किया गया आयोजन

दिनांक 21 अक्तुबर का दिन पुलिस शहीदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपनी ड्युटी का निर्वहन करते हुए देश पर कुर्बान होने वाले शहीदो को श्रद्धाजंली दी जाती है। शहीदो को श्रद्धाजंली देने के लिए रेवाड़ी पुलिस द्वारा 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक शहीदी दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर आज 25 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के नेतृत्व मे जिला रेवाड़ी मे पुलिस द्वारा उप पुलिस अधीक्षक कोसली कि निगरानी मे प्रबधंक थाना रोहड़ाई  नि. रतनलाल द्वारा आज सुबह 6.00 ए.एम पर रन फार यूनिटी
कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम में काफी संख्या में नौजवान लड़को ने भाग लिया। रन फार यूनिटी कार्यक्रम में विजेता रहने वाले धावको को प्रबंधक थाना रोहड़ाई द्वारा फल वितरित करके हौसला अफजाई करके
प्रोत्साहित किया है।