जांच अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की लोकेश यादव, संजय, तिलक राज, पदम सिंह, ईश्वर सिंह व मुकेश सभी मेन बाजार में महावीर चौक के पास एक बंद दुकान के आगे चबूतरे पर बैठकर पैसे दांव पर लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम बताई गई जगह पहुंची तो एक बंद दुकान के आगे बने चबूतरे पर बैठे कुछ व्यक्ति दिखाई दिए।
बैठे हुए व्यक्तियों के बीच में सफेद कपड़ा बिछा हुआ था। जिस पर रुपये पड़े हुये थे व सभी के हाथों में ताश के पत्ते थे व बाकी ताश के पत्ते बीच में रखे हुये थे। पुलिस ने सभी को काबू करके नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम लोकेश यादव निवासी मौहल्ला स्वामीवाड़ा, संजय निवासी बाल्मिकी मौहल्ला धारूहेड़ा चुंगी, तिलकराज निवासी बाल्मिकी मौहल्ला धारुहेडा चुंगी, पदम सिंह निवासी बाल्मिकी मौहल्ला पारुहेडा चुंगी, ईश्वर सिंह निवासी मौहल्ला स्वामीवाडा तथा मुकेश निवासी मौहल्ला शुक्रपुरा रेवाड़ी बताया। पुलिस ने सामने कपडे पर पड़े रुपयों को इकट्ठा करके गिनती की तो 9500/- रूपये हुए।
पुलिस ने आरोपियों जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपियों लोकेश यादव, संजय, तिलक राज, पदम सिंह, ईश्वर सिंह व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया।