Home राष्ट्रीय केन्द्रीय कर्मचारियों के खाते में आज आ सकते है 38,692 रुपए,पढ़े डिटेल

केन्द्रीय कर्मचारियों के खाते में आज आ सकते है 38,692 रुपए,पढ़े डिटेल

58
0

जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उसके अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा सरकार होली से पहले ही करने वाली हैं.यानि कि कर्मचारियों की होली इस बार अच्छी बितने वाली है. जनवरी 2022 से कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सरकार डीए में बढ़ोतरी की घोषणा 16 मार्च को कर सकती हैं. केन्द्रीय कर्मचारियों को मार्च महीने की पेंशन के साथ ही नए महंगाई भत्ते का पूरा पेमेंट करने की तैयारी चल रही है. होली के बाद कर्मचारियों को उनका पिछला दो महीने का सारा पैसा मिल जाएगा.

अगर आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपए से 56900 रुपए के बीच में हैं और आपको 34 फीसदी की दर से डीए को कैलकुलेट करें तो आपका महंगाई भत्ता 19,346 रुपए प्रति महीना बनता है. वहीं अब कर्मचारियों को 17,639 रुपए एरियर भुगतान भी किया जा रहा है. कर्मचारियों के डीए में कुल 1707 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी. अगर इसे वार्षिक आधार पर कैलकुलेट करें तो यह करीब 20,484 रुपए होगा. बता दें कि मार्च में कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर दिया जाना है तो इस हिसाब से उनके अकाउंट में 38,692 रुपए एरियर के रूप में आएंगे.