पुलिस को दी शिकायत में गांव जाट सायरवास निवासी शिव कुमार ने कहा कि गांव नांगल मूंदी निवासी सुभाष उर्फ कुक्कू उनका रिश्तेदार है। सुभाष ने वर्ष 2018 में उनके बेटे योगेश को रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए अपने गांव निवासी सुरेंद्र सिंह से मिलवाया था। सुरेंद्र ने नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपये मांगे। वर्ष 2018 में सुरेंद्र उनसे तीन लाख 50 हजार रुपये ले गया।
इसके बाद सुरेंद्र ने उन्हें गांव भांडोर निवासी अश्वनी उर्फ सन्नी से मिलवाया। अश्वनी अपना पहचान-पत्र दिखाते हुए बताया कि वह रेलवे विजिलेंस में कार्यरत है और उनके बेटे की नौकरी लग जाएगी। आरोपियो ने उनके बेटे का रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ कर पहचान-पत्र बना कर दे दिया और एक लाख रुपये और ले गए। आरोपियो ने गुरुग्राम के गांव खानपुर निवासी उनकी रिश्तेदार आशा के बेटे अमित को भी नौकरी लगवाने के लिए 50 हजार रुपये चेक से लिए। आरोपियो ने धीरे-धीरे करके उनसे 11 लाख 98 हजार रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद आरोपियो ने राव तुलाराम पार्क में बुलाया और दोनों युवकों के ज्वाइनिंग लैटर दे दिए।
आरोपियो ने उन्हें जिला झज्जर के गांव साल्हावास निवासी विक्रम से मिलवाया। विक्रम ज्वाइनिंग लैटर व पहचान-पत्र के साथ योगेश व अमित को पहले जोधपुर व इसके बाद सादलपुर ले गया। सादलपुर से दोनों युवक ट्रेन में गंगानगर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में योगेश को टिकट निरीक्षक ने पकड़ लिया। योगेश ने उन्हें अपना रेलवे का पहचान-पत्र दिखाया। टिकट निरीक्षक ने योगेश को पहचान-पत्र फर्जी होने के बारे में बताया और वहां से छोड़ दिया। घर आने के बाद दोनों बच्चों ने आरोपितों द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लैटर व पहचान-पत्र के बारे में जानकारी दी। शिव कुमार ने शिकायत में कहा है कि आरोपित पहले रुपये वापस लौटाने का आश्वासन देते रहे, लेकिन बाद में मोबाइल स्विच आफ कर गायब हो गए।
वह आरोपियो के घर गए तो उनके स्वजन ने जान से मारने की धमकी दी। रुपये वापस नहीं करने पर शिवकुमार ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे दी। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। जांच के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस ने मामले मे सलिंप्त आरोपी सुभाष निवासी नांगल मुंदी जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।