जांचकर्ता ने बताया कि नयागांव निवासी महावीर प्रसाद ने अपनी शिकायत में बताया कि 07 अगस्त को मेरा बेटा यश ओएलएक्स पर अपना क्रिकेट का सामान बेच रहा था। खरीदने वाले ने उनके बेटे को अपने झांसे में लेकर अलग-अलग बैंक खातों से 1 लाख 23 हजार रुपये की ट्रांजैक्शन फोन-पे के माध्यम से करा ली। ठगी का पता लगने पर उन्होंने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस रेवाड़ी को दी।
साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले में एक आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव जोत गमेती निवासी राशिद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी से ठगी की रकम में से 77 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। रिमांड के दौरान आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।