स्वतंत्रता दिवस पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए आरपीएफ व जीआरपी रेवाड़ी के थाना प्रबंधकों इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान व सब इंस्पेक्टर रणबीर सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर अलग अलग प्लेटफार्म की सुरक्षा टीम बनाकर विशेष सघन जांच अभियान चलाया हुआ है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सांगवान ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की आपराधिक व आतंकवाद से सम्बंधित घटनाओं का सामना न करना पड़े व यात्रा में चलते समय किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों द्वारा डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर प्रत्येक यात्री ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचने पर उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों के सामान की जांच के साथ जरूरी जानकारी ली जा रही है ।
रेलवे स्टेशन रेवाड़ी पर प्लेटफार्म ,वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया,वाहन पार्किंग एरिया व पार्सल कार्यालय में संयुक्त चेकिंग की गई है।
जीआरपी एसएचओ रणबीर सिंह ने बताया कि जीआरपी व आरपीएफ ने अपने जवानों को सुरक्षित माहौल बनाएं रखने के लिए विशेष दिशानिर्देश दिए हुए है कि स्टेशन पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर बनाए रखनी है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि हमारी कैमरा टीम सीसीटीवी के माध्यम से स्टेशन के अधिकांश क्षेत्रों पर नजर रखे हुए तथा किसी भी आपराधिक व आतंकवाद से सम्बंधित घटना से निबटने के लिए पूरी तरह चौकस है तथा सहयोग के लिए हमारे साथ जुड़े आरपीएफ मित्रों, रेलवार्डन सदस्यों व रेलवे वेंडरों का साथ हमेशा की तरह सहयोगी के रूप तैयार रहता है।