Home रेवाड़ी रेवाड़ी शहर के चारो ओर रोहिंग्या परिवारों का कब्जा

रेवाड़ी शहर के चारो ओर रोहिंग्या परिवारों का कब्जा

72
0

सभी कॉलोनियों के सैकड़ों नागरिकों ने बताया कि ये अप्रवासी लोग खुले में शौच करते है, रात को घरों में घुस कर चोरियां भी करते है, लूटपाट करते है और संडे मार्केट भी लगाते है तथा नशे का धंधा भी करते है। सभी कॉलोनियों के सैकड़ों नागरिकों ने भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है ।

 

सतीश खोला ने बताया कि रेवाड़ी शहर की स्थिति गंभीर होती जा रही है इसलिए मुख्यमंत्री जी से  तुरंत कार्यवाही की मांग की है। मांग पत्र पर विवेक यादव ,सतीश कुमार आदर्श नगर, राजेंद्र सिंह साधूशाह नगर, चंद्रकला मोतला खुर्द, कमलेश कुतुबपुर, नरेश कुमार साधुशाह नगर, रोहतास साधुशाह नगर, किरण कुमार आजाद नगर, बिमला रोजका, शिव कुमार यादव साधूशाह नगर, ओमप्रकाश आशियाकी गोरावास, भूपेंद्र कुमार नयागांव, लाल सिंह तुर्कीयावास, सुरेश साधुशाह नगर तुलसीदास बंजारवाड़ा, राजन बंजारवाड़ा, राकेश आनंद नगर, नरेंद्र कुमार शांति नगर, छन्नो देवी आजाद नगर, सरोज देवी आजाद नगर, कृष्णा बुढ़ानागणेश कुमार यादव साधुशाह नगर, गंगाराम बुढ़ाना, लक्ष्मी रेवाड़ी, राजेश यादव रेवाड़ी, संतोष देहलावास, कमलेश यादव साधूशाह नगर, हेमंत सोनी रेवाड़ी, बिमला रेवाड़ी, मीना रेवाड़ी, प्रेमवती रेवाड़ी, रानी गुलाबी बाग, कुसुमलता गुलाबी बाग, शकुंतला आदर्श नगर, रीना मीरपुर, रोशनलाल माजरा श्योराज, बिमला ढालियावास, कश्मीरी ढालियावास, कमला ढालियावास, दीपिका खोड, ममता खोड, महावीर प्रसाद रेवाड़ी, सीमा रेवाड़ी, केला रेवाड़ी, ममता रेवाड़ी समेत दर्जनों शहरवासियों ने हस्ताक्षर किए है ।