रेवाड़ी में नेशनल हाईवे-71 पर लट्ठ के बल पर बदमाशों ने एक ट्रक चालक को रुकवा कर उससे 33 हजार रुपए की नकदी लूट ली। वारदात मांढैया पुल के पास अंजाम दी गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नूंह जिले के गांव फकरपुर खोरी निवासी ट्रक चालक सम्मी बुधवार की रात पानीपत से कपड़े भरकर अहमदाबाद के लिए चला था। रेवाड़ी में नेशनल हाईवे-71 पर मांढैया के पास सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से सम्मी ने ट्रक की रफ्तार कम की हुई थी। इसी दौरान गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे मांढैया पुल के पास पहले से हाथों में लट्ठ लिए खड़े तीन बदमाशों ने ट्रक रुकवा लिया।
ट्रक के रुकते ही एक बदमाश खिड़की खोल कर ट्रक के अंदर सवार हो गया और सम्मी के साथ हाथापाई करते हुए उसकी जेब से 33 हजार रुपए की नकदी छीन ली। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सम्मी ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फरार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।