Home पुलिस रेवाड़ी के बनीपुर चौक पर दो श्रमिको से लूट  

रेवाड़ी के बनीपुर चौक पर दो श्रमिको से लूट  

123
0

रेवाड़ी के बनीपुर चौक पर दो श्रमिको से लूट  

रेवाड़ी में हर दिन लूटपाट की वारदाते बढती जा रही है जिनमे सबसे ज्यादा वारदाते दिल्ली – जयपुर हाईवे पर हो रही हैं। रविवार की रात को भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के बल्लीपुर गांव निवासी अमित यादव और गांव गोरिया निवासी संजय यादव बावल ओद्योगिक क्षेत्र स्थित संधार कंपनी में नौकरी करते हैं। दोनों  श्रमिक साईकिल पर सवार होकर बनीपुर चौक पर सब्जी लेने के लिए निकले थे तभी रास्ते में उन्हें स्विफ्ट कार में सवार 4 बदमाशों ने रोका और मारपीट करते हुए दोनों के मोबाइल फोन और ATM कार्ड छीन लिए।

बदमाशों ने धमकी दी कि ATM कार्ड का पासवर्ड नहीं बताया तो जान से मार देंगे। इतना सुनते ही दोनों ने अपना पासवर्ड बता दिया और बदमाशों ने अमित के खाते से 12 हजार 500 और संजय के खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। अमित ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने नाकेबंदी भी की, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ पाए।

बावल थाना प्रभारी बिजेन्द्र कुमार के अनुसार, स्विफ्ट कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379A, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही हैं, जल्द ही उन्हें काबू भी कर लिया जाएगा।