Home पुलिस सड़क पर कीचड़ होने के कारण हादसा, एक की मौत

सड़क पर कीचड़ होने के कारण हादसा, एक की मौत

103
0

सड़क पर कीचड़ होने के कारण हादसा, एक की मौत

बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए बातें तो की जाती है लेकिन शायद धरातल पर उतना काम नहीं होता . जिससे की सड़क हादसों में कमी लाइ जा सकें . सड़क हादसों की वजह जितनी लोगों की लापरवाही होती है उतनी ही विभागों की लापरवाही भी होती है.  रेवाड़ी में सोमवार को प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क हादसा हो गया . जिसमें एक युवक की जान चली गई . जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.  मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सड़क पर बहते पानी के कारण बाइक फिसल गई और पीछे से आ रहे टैंकर के टायर के नीचे आने से युवक की मौत हो गई.

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बावल रोड स्थित करनावास गाँव के बस स्टॉप पर नाले का गन्दा पानी सड़क के एक किनारे से बहकर दूसरी साइड जा रहा है. जिससे कि सड़क पर खिचड रहती है. जिसकी शिकायत काफी दिनों से कि जा रही है. यहाँ तक की मंत्री को भी इस बारे में शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है. और रोजाना यहाँ सड़क हादसे हो रहे है. सोमवार को भी सड़क पर बहते गंदे पानी के कारण हादसा हो गया.

आपको बता दें कि एक कोचिंग सेंटर का टीचर और कॉलेज का एक छात्र दोनों पल्सर बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी से बावल की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वो करनावास के पास पहुँचे तो सड़क पर बहते गंदे पानी में बाइक फिसल गई. और पीछे से आ रहे टैंकर के टायर के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन सवाल ये कि आखिर कबतक अधिकारीयों की लापरवाही के कारण लोग अपनी जान दावं पर लगाते रहेंगे . आपको नहीं लगता कि लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि अगर सड़क पर बहते गंदे पानी की शिकायत पर अधिकारीयों ने गौर किया होता तो आज ये हादसा नहीं होता ..और किसी की जान नहीं जाती .