Home रेवाड़ी रेवाड़ी: नहर में डूबकर युवक की मौत,परिजनों ने मौत पर जताया संदेह

रेवाड़ी: नहर में डूबकर युवक की मौत,परिजनों ने मौत पर जताया संदेह

72
0

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव जयसिंहपुर खेड़ा निवासी सूर्यकांत (27) दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत था। शुक्रवार को धुलेंडी की छुट्‌टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम के दर्शन करने के लिए गया था। शाम को वापस लौटते समय दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला चौक के समीप बाबा भारती होटल के पास से गुजर रही नहर में नहाने के लिए सूर्यकांत और उसके 3 दोस्त उतर गए। बताया जा रहा है कि सूर्यकांत नहाते समय नहर में डूब गया। जबकि उसके दोस्त बच गए। सूर्यकांत के डूबने की सूचना पुलिस को काफी देरी से मिली।

उसके बाद पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे उसके शव को नहर से बरामद कर लिया। नहर के पास ही सूर्यकांत की चप्पल और मोबाइल पड़ा मिला। सूर्यकांत के परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है। साथ ही पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।