Home रेवाड़ी रेवाड़ी: नागरिक अस्पताल में वार्ड सर्वेंट महिला ने काटी हाथ की नस,...

रेवाड़ी: नागरिक अस्पताल में वार्ड सर्वेंट महिला ने काटी हाथ की नस, मेडिकल ऑफिसर पर लगाया पड़ताड़ित करने का आरोप

67
0

बता दें कि नागरिक अस्पताल में फिजिशियन ओपीडी में धारूहेड़ा निवासी महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। वीरवार को ड्यूटी के दौरान ही कर्मचारी ने हाथ की नस काट ली। सूचना के बाद नागरिक अस्पताल मे हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने महिलाकर्मी को तुरंत उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि उन्हें आजतक शिकायत नहीं दी गई. अगर शिकायत दी होती तो जाँच के बाद एक्शन लेते. अब महिला ने शिकायत दी है. जिसकी जाँच करके कार्रवाई की जायेगी .

बहराल महिला को समय रहते अस्पताल में इलाज मिल गया इसलिए उसकी हालात अभी खतरें से बाहर है. लेकिन महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा मेडिकल ऑफिसर पर लगाए गए आरोप बेहत गंभीर है. इसलिए विभाग भी जाँच के बाद एक्शन लेने की बात कह रहा है.