रविवार को प्रनिध सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड़ स्थित सैनी धर्मशाला में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिस में मूत्र रोग व गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ मेजर डॉक्टर प्रशांत ने निशुल्क इलाज, दवा वितरण, फ्री. मूत्र यूरोफ्लोमेट्री टेस्ट किये.
मरीजों को परामर्श और मुफ्त दवाएं जरुरतमंदों को वितरित की गई I वरिष्ठ नागरिकों की ब्लड प्रेशर, पेशाब की जांच की गई। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर मानवता की सेवा करते रहेंगे। स्वास्थ्य शिविर के सुचारू संचालन में मदद करने के लिए शिविर में निधि यादव , फार्मासिस्ट कपिल, राकेश यादव जैलदार कैंप संचालक, मुकेश कुमार , श्याम सुन्दर शर्मा मौजूद थे .