Home रेवाड़ी रेवाड़ी ट्रेड फेयर: डायनासोर पार्क और भूत बंगले पर बच्चों व बड़ों...

रेवाड़ी ट्रेड फेयर: डायनासोर पार्क और भूत बंगले पर बच्चों व बड़ों की बढ़ रही भीड़

89
0

डायनासोर पार्क भी बच्चों को खूब भा रहा है। बच्चे सेल्फी भी ले रहे हैं। इसके साथ ही ऊंट की सवारी भी रास आ रही है। भूत बंगले पर बच्चों व बड़ों की भीड़ देखी जा है। पूरे परिवार के साथ लोग झूलों का आनन्द ले रहे हैं। महिलाएं खरीदारी में व्यस्त दिखाई देती हैं। रसोई में सब्जी काटने के भी सामान उपलब्ध हैं। उनसे अलग-अलग डिजाइन में सब्जी काट सकते हैं।

खुर्जा की फेमस खुर्जा काकटरी पर भी लोगों की भीड़ है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ लग रही है। सहारनपुर फर्नीचर जो पूरे विश्व में अपनी नक्काशी के लिए काफी प्रसिद्ध है, उसकी बहुत वैराइटी यहां उपलब्ध है। खादी के कुर्ते व शर्ट, राजस्थान की फेमस माउथ-फ्रेशनर भी उपलब्ध है।