Home ब्रेकिंग न्यूज Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेशन में रेवाड़ी प्रदेशभर में टॉप पर,...

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड अपडेशन में रेवाड़ी प्रदेशभर में टॉप पर, अब तक किए 11487 आधार कार्ड अपडेट

94
0
Aadhaar card update

Aadhaar Card Update: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को जिला रेवाड़ी में आधार परियोजना की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आधार अपडेशन कार्य में रेवाड़ी जिला प्रदेशभर में प्रथम पायदान पर है, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। जिला में अब तक 11487 आधार कार्ड अपडेट हो चुके हैं। इस अवसर पर UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक प्रबंधक विवेक शर्मा भी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए।

डीसी ने निर्देश दिए कि वे आधार अपडेशन (Aadhaar Card Update) का शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा में करवाएँ। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 1049446 आधार कार्ड धारक हैं, जिसमें से 11487 आधार कार्ड अपडेट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 64 टूल किट कार्यरत हैं। DITS विभाग ने जिले में आधार नामांकन करने के लिए नामांकन एजेंसियों के रूप में जिला आईटी सोसायटी रेवाड़ी (2108) को ऑन-बोर्ड किया है, जिसके तहत कुल 18 ईसीएमपी किट काम कर रहे हैं।

आधार अपडेशन के लिए निर्धारित सेवा शुल्क ही वसूलें : डीसी

डीसी ने निर्देश दिए कि जिला में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति से आधार अपडेशन (Aadhaar Card Update)  के लिए निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक की वसूली न कि जाए। जिला में UIDAI की गाइडलाइन की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए।

5 और 15 वर्ष की आयु बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट

सिस्टम को और अधिक व्यवहार्य बनाने के लिए आधार सेवाओं से संबंधित IEC सामग्री को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए। जिला स्तरीय निगरानी समिति और दस्तावेज़ अद्यतन सुविधाओं को इच्छित समिति सदस्यों के साथ साझा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Aadhaar Card Update)  के लिए स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल में ही ऑपरेटर आधार मशीन ऑपरेट करेंगे और आधार कार्ड मशीन जो हैं वो स्कूल में ही चलें इसके अलावा कही नहीं।

स्वयं आधार कार्ड अपडेट करने पर कोई शुल्क नही

डीसी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में आधार के महत्व को ध्यान में रखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आधार को नवीनतम और सही जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ अपडेट रखा जाए। UIDAI ने निर्णय लिया है कि आम नागरिक 14 जून तक स्वयं ऑनलाईन माध्यम से अपना आधार कार्ड अपडेट करता है तो उससे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

उन्होंने आधार अपडेशन (Aadhaar Card Update)  के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालय प्रमुखों से इस संबंध में समन्वय स्थापित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नए नामांकन पर जोर देने की आवश्यकता है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग आवश्यक कार्रवाई करें।

डीसी ने कहा कि DITS यह सुनिश्चित करें कि जिले में कम से कम तीन किट मिनी सचिवालय में और एक किट एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों, उप-तहसीलों और ब्लॉकों में तैनात की जाए। जिला आईटी सोसायटी के पास उपलब्ध सभी किटों का उपयोग किया जाए। उन्होंने जिलावासियों की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से समाधान करने, जिला प्राधिकरणों के नामित अधिकारियों द्वारा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा डीआईटीएस द्वारा सक्रिय रूप से आधार नामांकन के लिए चलने-फिरने में असमर्थ, बुजुर्गों और बीमार व्यक्ति के पर आधार अद्यतन करने के किए गए अनुरोधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।