बता दें कि हरियाणा पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में रेवाड़ी जिले में 12 नवंबर को पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान कराया गया था। लेकिन रेवाड़ी जिले के लिसाना गांव के दो वार्ड पर पंच पदों के चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग की गलती से अदला बदली हो गए थे। जिसके कारण 12 नवंबर को इन 2 वार्ड पर पंच पदों का चुनाव नहीं हो पाया था। ऐसे में आज इन दोनों वार्ड पर रिपॉल कराया जा रहा है।
रेवाड़ी जिले के गांव लिसाना स्थित बूथ नंबर 34 के वार्ड 4 और बूथ नंबर 35 के वार्ड 6 पर रिपोल कराया जा रहा है। यह दोनों वार्ड महिला आरक्षित है । दोनों वार्ड से 2 -2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वार्ड 4 में 151 वोट हैं। जबकि वार्ड 6 में 159 वोट वोट है। अभी 11:00 बजे तक करीबन 80 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 7:00 बजे शुरू हुई प्रक्रिया शाम 6:00 बजे तक चलेगी। जिसके बाद बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी।