Home रेवाड़ी रेवाड़ी: शादी समारोह में आए व्यक्ति का जोहड़ में मिला शव, गली-सड़ी...

रेवाड़ी: शादी समारोह में आए व्यक्ति का जोहड़ में मिला शव, गली-सड़ी हालत में मिला शव

74
0
rewari

मिली जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के कस्बा कोटकासिम के गांव मतलवास निवासी रामपाल (56) 1 दिसंबर को रेवाड़ी के गांव निगानियावास में शादी समारोह में शामिल होने आया था. जिसके बाद 3 दिसंबर को वह अचानक लापता हो गया. काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया.

जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत धारूहेड़ा थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था. गुरुवार को गांव निगानियावास के जोहड़ में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ मिला. जो गली- सड़ी हालत में था. सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जोहड़ से निकलवाकर अपने कब्जे में लिया और इसकी सूचना रामपाल के परिवारवालों को दी.

सूचना के बाद उनके बेटे भूपेन्द्र सिंह व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव की शिनाख्त रामपाल के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर रामपाल की मौत कैसे हुई.