Home रेवाड़ी रेवाड़ी: नहर में मिला युवक का शव, 6 दिन से था लापता

रेवाड़ी: नहर में मिला युवक का शव, 6 दिन से था लापता

78
0
rewari

रेवाड़ी शहर से लगते माढैया गांव निवासी कुलदीप अविवाहित था और मजदूरी करता था. मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप 9 दिसंबर की शाम घर से शादी में जाने की बात कहकर निकला था. रात को कुलदीप ऑटो से दिल्ली रोड़ पर उतरा और फिर पैदल-पैदल नहर के साथ जा रहा था. आशंका यह भी जताई जा रही है कि उसी दौरान हादसा हुआ होगा.

9  दिसंबर की रात के बाद कुलदीप वापिस घर नही लौटा. परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत देकर उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया. परिजन और पुलिस 6 दिन तक उसे तलाशते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार दोपहर को मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली कि गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित डवाना नहर में एक युवक की लाश पानी में तैर रही है.

सूचना के बाद पुलिस नहर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद इसकी सूचना कुलदीप के परिजनों को दी गई जिन्होंने उसके शव की शिनाख्त की. मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.