नेशनल हाइवे नम्बर 48 पर रेवाड़ी कसौला चौक स्थित खेत में पड़े इस बैग में ही महिला के शव को बंदकर यहाँ फेंका गया था. शव इतनी गली-सड़ी हालत में हो चूका था कि ये पहचान पाना भी मुश्किल है कि ये किसी महिला का शव है या किसी पुरुष का… सूचना के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक बैग में मिला शव करीबन 35 वर्षीय महिला का है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और शव के शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि 4 दिन पहले भी एक युवती का शव सुलखा गाँव की सुनसान जगह में मिला था. जिसके चेहरे को पत्थर से कुचला गया था. जिसकी शिनाख्त भी अभीतक नहीं हो पाई है और अब बैग में महिला का शव मिलने की हत्या की गुत्थी सुलझना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. दोनों ही महिलाओं में पुलिस पहले शवो की शिनाख्त में लगी है. ताकि एक-एक कड़ी जोड़कर हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सकें.