रेवाड़ी में स्थित देश का एकमात्र हैरिटेज लोकोशेड पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा है. रोजाना हजारों पर्यटक यहाँ भाप के इंजन और भारतीय रेल के इतिहास का जानने के लिए आते है. पहले लोकोशेड में एंट्री फ्री रहती थी लेकिन जबसे यहाँ टॉय ट्रेन और अम्युलेटर जैसी एक्टिविटी शुरू की गई है तब से यहाँ एंट्री पर ना टिकट लगा दी है. जिसका रेट भी ना के बराबर है. बच्चों के लिए 5 रूपए और बड़ों के लिए दस रूपए टिकट निर्धारित किये गए है.
लोकोशेड में खड़े भाप के इंजन अपने गद्दर , सुलतान जैसी काफी सुपरहिट मूवी में रेलवे ट्रेक पर दौड़ते देखे होंगे. जो यहीं से ले जाकर इस्तेमाल किये गए है. रेवाड़ी लोकोशेड में 12 भाप के इंजन इस वक्त मौजूद है. जिनमें से 8 इंजन आज भी चालू हालात में रखे गए है. वर्षों बाद भी इन्हें चालू हालात में रखने के लिए लगातार मेंटिनेंस काम चलता रहता है. रेवाड़ी लोकोशेड खड़े भाप के इंजन रेवाड़ी किंग, अकबर, सुलतान, विराट, शेर ए पंजाब, आजाद जैसे नाम से पहचाने जाते है. जिनमें से सबसे खास फेयरी क्वीन इंजन पर्यटकों को खासा पसंद आता है
फेयरी क्वीन स्टीम इंजन 1853 में बना था. जिसे आज भी भारतीय रेल ने संभालकर रखा हुआ है. और आज भी फेयरी क्वीन स्टीम इंजन रेलवे ट्रेक पर रफ़्तार पकड़कर सफ़र को सुहाना बना पाता है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण अभी ये इंजन भी लोकोशेड में खड़ा हुआ है. कोरोना से पहले इस भाप के इंजन को दिल्ली से रेवाड़ी और रेवाड़ी से दिल्ली के लिए पर्यटकों के लिए चलाया जाता था.
रेवाड़ी लोकोशेड में एक म्यूजिम भी बनाया हुआ है. जहाँ भाप के इंजन की यादों को जिंदा रखा गया है. ताकि युवा पीढ़ी भारतीय रेल का शुरू से लेकर अबतक का सफ़र जान सकें. लोकोशेड के भीतर ही पर्यटकों को लुभाने के लिए टॉय ट्रेन भी चलाई जाती है. जिसका 800 मीटर का ट्रेक लगाया हुआ है. और टॉय ट्रेन पर बैठकर पर्यटक आनंद ले सकते है.
इसके आलावा लोकोशेड के अंदर ही एक ऐसी जगह बनाई गई है. जिसे देखकर आप यहीं से ही भारतीय रेल का मानचित्र देख सकते है कि कैसे-कैसे स्थानों पर भारतीय रेल सेवायें दे रही है. यहाँ पर देश के बड़े एतिहासिक रेलवे स्टेशन के डिमो स्टेशन बनाये गए है. जिसमें रेवाड़ी जंक्शन और रेवाड़ी लोकोशेड का डेमो स्टेशन शामिल है. इसी तरह से नदी और पहाड़ी इलाकों में रेल सेवायें कैसे चलती है. कहाँ ब्रिज और टर्नल बनाई गई है वो भी यहाँ बनाकर समझाने की कोशिश की गई है.
इसके साथ ही लोकोशेड में स्टीम अम्युलेटर और कोच अम्युलेटर रूप बनाये गए है. जहाँ वर्चुवल तरीके से और थ्री डी डिवाइस के जरिये भाग के इंजन में बैठने का अनुभव महसूस कराया जाता है. यहाँ पर एक डॉक्युमेंट्री के जरिये रेलवे के अबतक के सफ़र को पर्यटकों को दिखाया जाता है.
पर्यटकों का कहना है कि रेवाड़ी लोकोशेड लाजवाब है. जो काफी ऐसी चीजे रखी गई है. जो उन्होंने आजतक नहीं देखी. उन्होंने केवल फिल्मों में भाप के इंजन ट्रेक पर दौड़ते देखे थे. लेकिन यहाँ हकीकत में वो देख पाते है. रेवाड़ी लोकोशेड का पूरा वीडियो आप रेवाड़ी अपडेट यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर देख सकते है. आपको ये जानकारी कैसे लगी कृपया कॉमेंट्स बोक्स में जरुर बतायें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.