बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वॉर चल रहा है. अशोक तंवर ने कहा कि उनके भाजपा दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन 30 मार्च को पूरे देश में आम आदमी पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगाईं अभियान चलायेगी.
कांग्रेस एक कमरे की पार्टी बनकर रह गई-अशोक तंवर
अशोक तंवर ने कहा कि मौजूदा सरकार को आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है. विपक्ष अपना काम नहीं कर रहा है. कांग्रेस में तो ये हाल हो गया है कि वो एक कमरे की पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस के कर्मों और कार्यशैली के चलते कांग्रेस का एसा हाल हुआ है.
एक –दो परिवार करते आ रहे राजनीति
अशोक तंवर ने कहा कि रेवाड़ी और अहिरवाल में एक –दो परिवार राजनीति करते आ रहे है. लोकतंत्र में राजा पेट से पैदा नहीं होता जनता बनाती है. लेकिन यहाँ जनता लोकतंत्र में भी पेट से राजा पैदा कर रही है.
एसवाईएल (SYL) का मामला केवल राजनीति
चुनावों में बड़ा मुद्दों रहने वाले एसवाईएल (SYL) मामले पर अशोक तंवर ने कहा कि इस मुद्दें पर सरकार कुछ करना नहीं चाहती है. केंद्र सरकार चाहे तो हरियाणा को अपने हक़ का पानी दिला सकती है. लेकिन एसवाईएल (SYL) का मामला केवल राजनीति करने के लिए है.