प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के 508 रेलवे स्टेशन्स के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया है। जिन स्टेशन की सूची में रेवाड़ी जंक्शन भी शामिल है। करीबन 32 करोड़ रूपय की लागत से रेवाड़ी जंक्शन ( Rewari Railway Station ) की भी कायाकल्प होगी। रेवाड़ी जंक्शन पर शिलान्यास कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और हरियाणा पर्यटन के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली सहित भाजपा पदाधिकारी और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जंक्शन एतिहासिक स्टेशन है। जिस स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। लिफ्ट, एक्सिलेटर, फूड जॉन, आधुनिक वेटिंग रूप, पार्किंग व्यस्व्था सहित विभिन्न तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होने कहा कि स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से रेवाड़ी जंक्शन पर आज से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव भी शुरू हो गया है। जिसके लिए वो रेलवे मंत्री के आभारी है।
वंदे भारत ट्रेन का भी रेवाड़ी में हुआ ठहराव
बता दें कि दिल्ली से अजमेर चलने वाले वंदे भारत ट्रेन का ठहराव रेवाड़ी जंक्शन पर नहीं था। स्थानीय लोग मांग कर रहे है थे कि रेवाड़ी बड़ा स्टेशन है इसलिए यहाँ पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया जायें। जिसके बाद आज से वंदे भारत ट्रेन रेवाड़ी में भी ठहराव शुरू हो गया है।
अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुवल तरीके से दिल्ली से अजमेर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था। लेकिन रेवाड़ी जंक्शन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेलवे मंत्री से मुलाक़ात की और अब छह अगस्त से वंदे भारत ट्रेन का ठहराव Rewari Railway Station पर भी शुरू कर दिया गया।