डीएसपी मोहम्मद जमाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सेक्टर तीन निवासी महेन्द्र गोयल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अप्रैल की रात के लगभग 10.50 पर मेरे पास मेरे पापा का फोन आया। पापा ने बताया कि दो हथियार बंद लडके उनसे लगभग 50 हजार रुपये की नकदी लूटकर ले गए हैं। तो मैं तुरंत उनके पास मकान नंबर 854 सेक्टर-3 पर पहुंचा। घटना के समय घर पर मेरे 82 वर्षीय पिता नरेंद्र के अलावा दो घरेलू नौकर विक्रम पुत्र हरिन्द्र राम निवासी सीतामढी
घटनाक्रम के अनुसार रात लगभग 10 बजकर 36 मिनट पर मेरे भाई विनयशील गोयल पुत्र नरेन्द्र कुमार गोयल के मकान नंबर 854 सेक्टर-3 की बेल बजी। मेरा भाई विनयशील गोयल सपत्नी कहीं बाहर गया हुआ था। घर के नौकर विक्रम ने घंटी बजने पर गेट खोला। गेट पर मौजूद उपस्थित लोगों ने बाबा से मिलने की बात कही। एक के चेहरे पर मास्क व दूसरे के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। अंदर आने के बाद एक लडके ने हथियार निकाला और दूसरे ने नकदी की मांग की। हथियार देखकर मेरे पापा डर गए और उन्होंने अलमारी की चाबी बदमाशों को सौंप दी। बदमाश लगभग 50 हजार रुपये लूट ले गए। महेंद्र गोयल की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं इस मामले में संज्ञान लेते हुए व्यवसायी के घर हुई वारदात को सुलझाने के लिए तुरंत सीआइए की टीम गठित की थी। सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही थी। एसपी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए सीआईए रेवाडी की टीम को शनिवार को सूचना मिली कि गांव मुंडन वास के निकट दो युवक अवैध हथियार लेकर खड़े हुए थे।
सीआइए टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी मुंडन वास निवासी बिरेंद्र उर्फ बिंदर व उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने 18 अप्रैल की रात को वियनशील गोयल के घर पर वारदात करना भी कबूल कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन को रिमांड पर लेकर वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।