Home पुलिस रेवाड़ी पुलिस ने 1.50 लाख रुपए कीमत की 36.63 ग्राम नशा किया...

रेवाड़ी पुलिस ने 1.50 लाख रुपए कीमत की 36.63 ग्राम नशा किया बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार

78
0

रेवाड़ी सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर स्मैक बेचने पहुंचने वाले हैं। रात के समय सदर पुलिस ने रामगढ़ रोड पर नहर के पास नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के दौरान 2 युवक पैदल आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की भी, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।

पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो एक आरोपी मनीष उर्फ मोनू रेवाड़ी की सत्ती कॉलोनी और दूसरा हर्ष यादव मोहल्ला कृष्णा नगर का रहने वाला है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंचायती राज SDO प्रवीण गोठवाल को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

SDO की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई तो मनीष की जेब से 30.18 ग्राम स्मैक और हर्ष यादव की जेब से 6.45 ग्राम स्मैक का पाउच मिला। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई कुल 36.63 ग्राम स्मैक की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। दोनों रात के अंधेरे में किसी को स्मैक की सप्लाई देने के लिए पहुंचे थे।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे स्मैक के धंधे से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा सके।