Home पुलिस घरों में सेंध लगा चोरी करने वाला बड़ा गिरोह चढ़ा Rewari Police...

घरों में सेंध लगा चोरी करने वाला बड़ा गिरोह चढ़ा Rewari Police के हत्थे

45
0
A big gang involved in breaking into houses and stealing has been caught by Rewari police

घरों में सेंध लगा चोरी करने की वारदातें करने वाले बड़े गिरोह को Rewari Police धरदबोचा है. गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  जिनके पास से 5 देश कट्टा और एक कार भी पुलिस ने बरामद की है. रेवाड़ी पुलिस के हत्थे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान में भी दो दर्जनभर वारदातों को अंजाम दिया हुआ है.

 

डीएसपी डॉ रविन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिले की करीबन एक दर्जन वारदातों को इस गिरोह ने अभि कबूला है. जबकि राजस्थान और यूपी में भी 20 से 25 वारदातों को आरोपियों ने कबूला है. पकडे गए पाँचों आरोपियों पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी देवेंद्र का पिता यूपी में मोस्टवांटेड भी रहा चुका है. देवेंद्र और उसके भाई मुकेश ने पहले अलग –अलग गैंग बनाई हुई थी. लेकिन अभी लम्बे समय से दोनों साथ मिलकर वारदातें कर रहे थे.

 

फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया है. ताकि अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने के साथ-साथ ये पता लगाया जा सकें कि उनके साथ इस गिरोह में और कौन लोग शामिल है. बरामद हुए अवैध हथियार आरोपी कहाँ से आयें.

यूपी और राजस्थान के रहने वाले है आरोपी

सीआईए-3 कोसली ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, आरोपियों की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ के न्यू रोशनपूरा हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी राज, यूपी के जिला गाजियाबाद के  मोहल्ला सबलुगढ़ी निवासी हाल आबाद नजदीक अग्निशमन केंद्र धारूहेड़ा निवासी मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, यूपी के जिला गाजियाबाद के सिल्वर सिटी पावी सादकपुर हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) निवासी जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, 1 इको गाड़ी व चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औचार बरामद हुए हैं।

 

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गत 10 दिसम्बर को रात्रि के समय सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलावास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत करते हुए मिले। उनकी बातचीत सुनने के बाद सीआईए की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही दबोच लिया।

5 अवैध हथियार और 18 कारतूस बरामद

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, दो टॉर्च व चोरी करने के कई औजार व 1 इको गाड़ी बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में इन आरोपियों ने यूपी, हरियाणा और राजस्थान में बीते दो साल के दौरान चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना जाटूसाना में लूट की योजना बनाने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

दो साल से कई वारदातों को दिया अंजाम

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि यह आरोपी करीब दो साल से यूपी, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से एक आरोपी प्रेमपाल उर्फ लीला ने लूट व चोरी के कई मामले दर्ज होने की बात भी स्वीकार की है.