Home राजनीतिक Rewari news: राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा का बयान, दस्तावेजों को फाड़ने पर रद्द...

Rewari news: राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा का बयान, दस्तावेजों को फाड़ने पर रद्द हुई राहुल गाँधी की सदस्यता

95
0
rewari news

Rewari news:  रामचंद्र जांगड़ा अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रेवाड़ी पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ-साथ राहुल गाँधी पर तंज कसा , और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है.

रामचंद्र जांगड़ा ने राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता रद्द होने पर कहा कि लालू यादव की सदस्यता इसी तरह से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द करने का आदेश जारी किया था. उस वक्त मनमोहन सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए लालू यादव को बचाने के लिए एक एमेडमेंट  लेकर आने वाली थी जिसके दस्तावेज राहुल गाँधी ने फाड़ दिए थे. लेकिन राहुल गाँधी को नहीं पता था कि अब वो इसी में फंस जायेंगे.

राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है. मोदी के कारण तिरंगा भी मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सरकार के समय में पकिस्तान को हारने के बावजूद भारत को रूस के कहने पर पकिस्तान को हिस्सा देना पड़ा , लेकिन अब युक्रेन रूस युद्ध के दौरान भारत के कहने पर रूस ने युद्ध कुछ समय के लिए रोक दिया. भारत के झंडे से ना केवल भारतीय युक्रेन से निकले बल्कि पकिस्तान के छात्र भी हाथ में तिरंगा लेकर वतन वापिस लौटे थे/

जांगड़ा ने कहा कि देश की ब्रांडिंग कैसे की जाती है यह भी कोई मोदी से सीखें..क्योंकि जापान के प्रधानमंत्री को 10 रूपये के गोलगप्पे खिलाकर 10 हजार करोड की योजनाएं मंजूर करवा ली गई…….