Rewari News: जांचकर्ता ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भगवान सिह कालोनी चौक के पास महेश्वरी मे एक लड़का स्कूटी पर शराब रख कर बेच रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम भगवानसिह कालोनी चौक पहुंची, जहां स्कूटी के पास खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को अपनी और आता देखकर स्कूटी को लेकर भागने लगा।
जिसको स्कूटी सहित काबु करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनिल कुमार निवासी पाली थाना सदर महेन्द्रगढ जिला महेन्दगढ हाल गोयल कालोनी महेश्वरी बताया। स्कूटी के पायदान पर रखा प्लास्टिक कट्टा को खोलकर चैक किया तो प्लास्टिक कट्टा मे कुल 80 पव्वा देशी शराब बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।