विधायक चिरंजीव राव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया प्रदेश के हर विधायक को 5 साल के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रूपये की मंजूरी मिलती है। इस राशी से विधायक पंचायत विभाग के माध्यम से अपनी विधानसभा में विकास कार्य करा सकता है।
इसी के तहत मैंने पूरी विधानसभा में होने वाले विकास कार्यों की सूची हरियाणा सरकार को सौंप दी थी। उनमें से कुछ कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है और पैसा पंचायत विभाग के पास आ चुका है। इसलिए आज सभी अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें अधिकारियों को दिश निर्देश दे दिए गए हैं कि जिन कार्यों के लिए जो पैसा स्वीकृत हो कर आ चुका है उसको बिना देरी के शुरू करवाएं और बचे हुए कार्यों को भी जल्द से जल्द स्वीकृत कराया जाए।
विधायक चिरंजीव राव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा अच्छी गुणवता के साथ विकास कार्य होने चाहिए। जहां भी कार्य शुरू होगा वहां समय-समय पर जाकर मैं जांच करुगां की कार्य सही तरीके से हो रहा है या नही। उन्होंने कहा लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी और जहां भी लापरवाही पाई होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो भी कार्य होगें वो समय पर होने चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके।