विधायक चिरंजीव राव ने भ्रष्टाचार के मामले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है.
आपको बता दें कि रेवाड़ी नगर परिषद् के ईओ केके यादव को अंबाला में सचिव रहते आठ साल पहले किये गए भ्रष्टाचार के मामले में स्टेट विजिलेंस टीम ने बीते दिन गिरफ्तार किया था. वहीँ इससे पहले रेवाड़ी नगर परिषद् के इओ रहे अभे सिंह पर भी हाल में ही भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. जिसे सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले पर विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि बीजेपी में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है.
विधायक चिरंजीव राव ने आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव पर कहा कि आदमपुर में कांग्रेस की जीत पक्की है और पंचायत चुनाव दो चरणों में कराने और सरपंच और जिला परिषद् की वोटिंग भी दो भागों में कराने पर मतदान भी कम होगा.