रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के मोती चौक पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि हमें महान राष्ट्रीय नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को कभी नही भूलना चाहिए, जिन्होंने विदेशी नियंत्रण से भारत को आज़ाद कराने के लिए अनेक बलिदान दिए और अपने जीवन न्यौछावर कर दिए। राव ने कहा कि सत्य, अहिंसा और असहयोग लेकर महात्मा गाँधी और गुलामी की जंज़ीरों को तोड़ने के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जैसे महापुरुषों ने कमर कसी थी।
90 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता का वरदान मिला। भारत की आज़ादी का संग्राम बल से नहीं वरन सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के आधार पर विजित किया गया। इतिहास में स्वतंत्रता के संघर्ष का एक अनोखा और अनूठा अभियान था जिसे विश्व भर में प्रशंसा मिली।
विधायक चिरंजीव राव ने इस अवसर पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आज भारत का नेतृत्व कमजोर है और इच्छाशक्ति की कमी है। पाकिस्तान और चीन आज हमारे सैनिकों की बेरहमी से हत्या कर रहा है और हमारी सेनाओं के हाथ दिल्ली दरबार ने बांध रखे हैं।भारत वर्ष की सेना किसी भी महान शक्तिशाली देश से लोहा लेने में सक्षम है