Home पुलिस Rewari: मेडिकल स्टोर संचालक को बंधक बनाकर कार लूटने के मामले में...

Rewari: मेडिकल स्टोर संचालक को बंधक बनाकर कार लूटने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

103
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी दीपक कुमार ने अपनी शिकायत मे बताया कि उसने मालपुरा में हीरो कंपनी के समीप मेडिकल स्टोर किया हुआ है। 28 अगस्त की रात को करीब 9 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद करके अपनी कार से घर लौट रहा था। हीरो चौक से जब धारूहेड़ा की तरफ चला तभी सड़क किनारे खड़े एक युवक ने उनसे गाड़ी रोकने का इशारा किया।

जब उसने कार रोकी तो उसने धारूहेड़ा का रास्ता पूछा, इतनी ही देर में तीन और युवक आ गए, जिसमें एक ने पत्थर से कार का शीशा तोड़ दिया तथा उसके साथ मारपीट कर उसका गला दबाकर चारों कार में बैठ गए। इसके बाद आरोपियों ने उनको कार की पिछली सीट पर डाल लिया और मोबाइल भी छीन लिया। इसी बीच एक बदमाश ने कार स्टार्ट करके गुड़गांव की तरफ मोड़ दी। इसके बाद उसके साथ पिछली सीट पर बैठे बदमाशों ने उससे फिर से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने उनके पर्स में रखे हुए 20 हजार रुपए, एटीएम कार्ड भी छीन लिया और फोन-पे का भी पासवर्ड मालूम कर लिया।

बिलासपुर पहुंचने के बाद बदमाशों ने फिर कार को जयपुर की तरफ मोड़ दिया और एक काले कपड़े से उसके दोनों हाथ बांध दिए। लगभग आधा पौना घंटे तक चलने के बाद आरोपी जयपुर रोड पर उसे किसी सुनसान स्थान पर कार से नीचे फेंककर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत मे पेश कर पूछताछ के लिए उचित पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा जल्द की जाएगी।