Home रेवाड़ी रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने अनाज मंडी का किया दौरा, बाजरे की...

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने अनाज मंडी का किया दौरा, बाजरे की खरीद प्रकिया का लिया जायजा

65
0

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने आज रेवाड़ी अनाज मंडी का दौरा किया. जहाँ बाजरे की खरीद प्रकिया का जायजा लेते हुए उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी. चिरंजीव राव ने कहा कि ये सरकार हर वर्ष किसानों के लिए इंतजाम करने के वायदे तो करती है. लेकिन मंडी में किसानों को परेशान होना पड़ता है. हालत ये है कि मंडी में किसानों को घन्टों लाइनों में केवल टोकन कटाने के लिए खड़ा होना पड़ता है. विधायक ने कहा की किसानों की समस्या के समाधान के लिए वो डीसी से बात करेंगे.

रेवाड़ी अनाज मंडी के गेट पर ही सड़क टूटी हुई है. अव्यवस्था होने के कारण जाम जैसे हालात बने रहते है. किसानों ने कहा कि सुबह दस बजे से एक बज गया लेकिन अभीतक टोकन नहीं कट पाया है. रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने आदमपुर उपचुनाव और राजस्थान में चल रहे कांग्रेस के घमासान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता कांग्रेस के साथ है. कुलदीप बिश्नाई के बीजेपी में शामिल होने से जनता नाराज है. इसलिए वहां की जनता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट करेगी.

rewari ANAJ mandi

राजस्थान कांग्रेस में मच रही भगदड़ पर कहा कि ऐसी भगदड़ तो पुरे देश में मची है. हरियाणा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ओएसडी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. जिन लोगों की महत्वाकांक्षा ज्यादा होती है वो पार्टी बदलते रहते है.