झुग्गी झोपडी स्कूल के द्वारा आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में जे आर डी एस चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राकेश तंवर एवं संजू पाल के द्वारा कक्षा 4 एवं 5 के बच्चों को और प्रदीप एंपोरियम एवं पवन साड़ी के मालिक प्रदीप गुप्ता एवं पवन गुप्ता के द्वारा कक्षा 2 एवं 3 के बच्चों को एनसीआरटी की किताबें और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक राजकुमार जुनेजा ने अपने बेटे रजत जुनेजा के जन्मदिन पर नर्सरी एवं कक्षा 1 के गरीब बच्चों को किताबे उपहार के रूप में दी गई।
कुल 190 बच्चों को किताबें कॉपियां और अन्य स्टेशनरी का सामान दिया गया। सुधीर मक्कड़ एवं बीएसएनल के जनरल मैनेजर की धर्मपत्नी मृदुला गुप्ता के द्वारा 18 बच्चों को स्कूल बैग दिए गए। इस अवसर पर नरेश अरनेजा अपने पुत्र हार्दिक अरनेजा और जैन स्कूल अंकुर की प्रिंसिपल रेणुका अग्रवाल अपने बेटे अमित अग्रवाल के जन्मदिन पर बच्चों के लिए मिठाई फल एवं चॉकलेट लेकर आए। अब स्कूल का कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद बच्चा बिना किताबों स्टेशनरी या बेग के नहीं रहा।
स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी ने आए हुए सभी मेहमानों का तथा समाज का आभार जताया और कहा कि जैसे समाज पिछले 12 वर्षों से इस स्कूल की मदद कर रहा है इसीलिए यह बच्चे देश का अच्छा भविष्य बनाएंगे। स्कूल की निस्वार्थ सेवा कर रही अवैतनिक प्रिंसिपल प्रवीण मेहता और प्रेमलता यादव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी बच्चे यहां से पढ़ लिखकर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले।
उसके लिए हम बच्चों के आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी कागज इकट्ठा करके इनको सरकारी स्कूल में भेजेंगे। स्कूल की अध्यापिका नीलम गुप्ता रचना धमीजा शालू अरोड़ा गोल्डी कालड़ा रेखा दरौली तथा नीलम शर्मा ने कहा कि अब हमें बच्चों को पढ़ाना बहुत आसान होगा। और बच्चे बहुत जल्द बहुत कुछ सीख जाएंगे।