रेवाड़ी – झज्जर रोड़ पर बिजली बोर्ड के सामने , फ़्लाइओवर के साथ लगते सड़क के टुकड़े को सीवरेज पाइप लाइन डालकर ऐसे ही छोड़ दिया गया . जिसके कारण बारिश के दिनों में मट्टी दलदल बन गई और आज एक ट्रोला इस दलदल में फंस गया . संबंधित विभाग को या तो इस सड़क को दुरुस्त करना था या फिर इस रास्ते पर सांकेतिक बोर्ड लगाना था . ताकि लोग सिस्टम की इस अनदेखी का शिकार ना हो .