बता दें कि बावल कस्बे की मार्किट में नानक जनरल स्टोर दूकान के रोशनदार को उखाड़कर चोर दुकान में दाखिल हुआ और वारदात को अंजाम दिया. दूकान मालिक ने जब सुबह दूकान खोली तो देखा की सामान भिखरा हुआ है. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो एक युवक का चेहरा कैमरे में कैद हुआ है.
चोरी की सुचना तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस ने भी केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पुलिस आस –पास के दुसरें सीसीटीवी फुटेज भी खंखाल रही है. ताकि चोर की साफ़ तस्वीर सामने आ सकें और चोर तक जल्द पहुंचा जा सकें.