रेवाड़ी जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन आज सामाजिक न्याय राज्यमंत्री ओपी यादव की अध्यक्षता में किया गया . जिसमें 10 परिवाद पिछले महीने की बैठक में लंबित रखे गए और 22 परिवाद नए रखे गए . बैठक के दौरान शिकायतकर्ताओं ने डीटीपी . शिक्षा विभाग , एचएसवीपी और पटवारी की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. जिस पर राज्यमंत्री ओपी यादव ने इसं सभी मामलों पर कार्रवाई कर अगली बैठक में जवाब देने के निर्देश दिए है .
डीटीपी पर आरोप लगाया गया कि विभाग शिकायतों के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोक रहा है. खानापूर्ति के लिए केस तो दर्ज कराया गया . लेकिन अभीतक अवैध निर्माण को गिराया नहीं गया. जिले में ऐसे कभी स्थान है जहाँ अवैध निर्माण हो रहा है. जो भी जिला योजनाकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है.
वहीँ शिक्षा विभाग पर सूमो कतोपुरी के स्कूल में शिक्षकों की कमी और बिल्डिंग सबंधित शिकायत के समाधान के लिए गलत जानकारी पेश करने का आरोप लगाया है. विभाग ने बैठक से पहले लिखित जवाब के लिए फोन तक नहीं उठाया. इस मामले में शिकायतकर्ता डेढ़ साल से शिकायतें कर रहे है. और काफी बार कष्ट निवारण समिति की बैठक में ये मामला रखा जा चूका है.
इसके आलावा एक परिवादी ने पटवारी पर रिकॉर्ड गायब कर घूस मांगने का आरोप लगाया है. जिस मामले में डीसी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.
वहीँ खाद्य आपर्ति विभाग से सबंधित एक मामले में सामने आया कि जिस डिपो धारक को विभाग ने डिफ़ॉल्टर घोषित किया हुआ था. उसे ही दौबारा डिपो होल्डर बना दिया गया. शिकायतकर्ता ने कहा है कि डिपो धारक ने गरीबों का हकों का राशन डकार लिया और मरे हुए लोगों के नाम का राशन भी गजम कर लिया. इस मामले में राज्यमंत्री ने डिपो धारक को सस्पेंड कर जाँच के बाद केस दर्ज करने के निर्देश दिए है.