निगम के सब अर्बन एसडीओ विजयपाल ने बताया कि इस सब स्टेशन से दिल्ली जयपुर राजमार्ग स्थित गांवों के अलावा अलावा अन्य आस-पास के गांव भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि गर्मियों को मद्देनजर सब स्टेशन की पुरानी वीसीबी को बदलने का काम गुरुवार से प्रारंभ किया जा रहा है। यह काम आगामी तीन-चार दिन तक चलेगा।इस वजह से सब स्टेशन से जुड़े तमाम फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
कहाँ-कहाँ रहेगी बिजली आपूर्ति प्रभावित
उन्होंने बताया कि तीन-चार दिनों तक भूड़ला, संगवाड़ी, लाधुवास, पैदयावास, सालावास,भवाड़ी, ड्योढई, ड़वाना, लालपुर,लालपुर वाटर वर्क्स,छुरियावास,गज्जीवास,कमालपुर सहित अन्य जुड़े गांवों में कटौती की जाएगी। वीसीबी के पूरी तरह से चालू होने तक इन गांवों का लोड दूसरे सब स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन फीडरों को शिफ्ट किया गया है उनमें लाधुवास,भवाडी डीएस, संगवाड़ी एपी, हैफेड ऑयल मिल, लालपुर वाटर सप्लाई शामिल है। इसके अलावा सेक्टर 18 को मॉडल टाउन और हैफेड ऑयल मिल को सेक्टर 10 सब स्टेशन से चलाया जाएगा।