Home रेवाड़ी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संडे मार्किट पर लगाई रोक

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संडे मार्किट पर लगाई रोक

65
0

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संडे मार्किट पर लगाई रोक

रेवाड़ी अपडेट : रेवाड़ी में रविवार को नहीं लगेगी संडे मार्केट ,

– कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के दृष्टिगत रविवार को रेवाड़ी शहर में लगने वाली संडे मार्केट 09 जनवरी से नहीं लगेगी।

– डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा- संडे मार्केट को कोरोना महामारी के दौर के मद्देनजर बंद करने का निर्णय प्रशासनिक स्तर पर लिया गया है।

– स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन रेवाड़ी हर पहलू पर पूरा फोकस कर रहा है।

– डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने शहरी निकाय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करने बारे आदेश दिए हैं।

– डीएमसी गोगिया ने कहा कि कोविड गाइडलाइन की पालना करवाने में तथा डीसी की ओर से दिए आदेशों की पालना करने में शहरी निकाय विभाग सजगता से अपना दायित्व निभा रहा है।