नववर्ष 2023: नव वर्ष के पहले सप्ताह में रेवाड़ी जिला को विभिन्न विकास योजनाओं की मनोहर सौगात शुक्रवार को मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार, 6 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से गुरूग्राम से रेवाड़ी जिले की 31.3 करोड़ रुपए की 4 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा 4.13 करोड़ रुपए की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर उद्घाटन व शिलान्यास समारोह का आयोजन गरिमामयी ढंग से किया जाएगा।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जाने वाली परियोजनाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इस बारे अपनी ओर से पूरी तैयारी सुनिश्चित करते हुए समारोह को भव्य बनाने में भागीदार बनें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 6 जनवरी को गुरूग्राम से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला की 4 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें रेवाड़ी शहर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नवनिर्मित 12.19 करोड़ रुपए की लागत से ऑल्ड एज हॉम, कोसली में जिला सैनिक बोर्ड की ओर से 3.24 करोड़ रूपए की लागत से सैनिक रेस्ट हाऊस, गांव टहना दिपालपुर में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 1.91 करोड़ रूपए की लागत से नहर पर आधारित वाटर वर्कस तथा बावल में राजस्व विभाग की ओर से 13.96 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित लघु सचिवालय का उद्घाटन शामल हैं।
वहीं वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल करीब 97 लाख रुपए की लागत से जाटूसाना में विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से बनने वाले बायोगैस प्लांट तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ततारपुर इस्तमुरार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3.17 करोड़ की लागत से 20 क्लास रूम, साइकिल स्टैंड व आरओ सिस्टम की आधारशिला रखी जाएगी।