Home राष्ट्रीय परिवार पहचान पत्र व सोशल वर्करों के माध्यम से गरीब परिवारों की...

परिवार पहचान पत्र व सोशल वर्करों के माध्यम से गरीब परिवारों की पहचान करने में रेवाड़ी जिला प्रथम

67
0

परिवार पहचान पत्र व सोशल वर्करों के माध्यम से गरीब परिवारों की पहचान करने में रेवाड़ी जिला प्रथम

भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र व सोशल वर्करों के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की पहचान में रेवाड़ी जिला प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में बने एक नए मंत्रालय नागरिक संशोधन सूचना विभाग के द्वारा टीम लीडर, सोशल वर्कर ,कंप्यूटर ऑपरेटर, वॉलिंटियर के माध्यम से बूथ स्तर पर आमदनी वेरिफिकेशन का काम जोरों पर चल रहा है।
         फेज वन में रेवाड़ी जिले से कुल 10873 परिवार चिन्हित हुए है जिसमें अभी तक 5222 परिवारों का डाटा पूरा हो गया जिसमे टीम लीडर ने 9034 ,कंप्यूटर ऑपरेटर ने 7271, सोशल वर्कर ने 5905 परिवारों का डाटा पूर्ण कर दिया  है।
            फेस वन में पच्चीस हजार सालाना से कम आमदनी वाले परिवारों की वेरीफिकेशन हो रही है व फेज टू में एक लाख अस्सी हजार से कम आमदनी वाले परिवारों का डाटा अपलोड हो गया जिसका भी वेरीफिकेशन इसी विभाग की टीम कर रही है। मुख्यमंत्री जी की इस अति महत्वकांक्षी योजना से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलने वाला है