Home रेवाड़ी रेवाड़ी डीसी गर्ग ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक

रेवाड़ी डीसी गर्ग ने ली जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक

56
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग सोमवार को जिला रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रिय राजमार्गों, शहर के सरकुलर रोड़ सहित अन्य सड़कों व चौराहों को आमजन के लिए सुरक्षित व सफर को सुगम बनाने को लेकर जिला सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर बने अनाधिकृत कटों का बंद किया जाए और सर्विस रोड़ को भी ठीक किया जाए।

डीसी ने कहा कि एनएचएआई, एचएसआईआइडीसी व एचएसवीपी मिलकर आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि नेशनल हाइवे पर बरसात के दौरान जलभराव न हो। उन्होंने कहा कि हाईवे पर जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को धारूहेड़ा में सर्विस लेन की मरम्मत के आदेश दिए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए नीति बनाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

बैठक में एसपी राजेश कुमार, डीएसपी हंसराज, सचिव आरटीए गजेंद्र सिंह, मोहित शर्मा, जेई अनिल कुमार, बसंत कुमार, अरूण कुमार, शिवचरण सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।