Home रेवाड़ी Corona Update : आज 148 मरीज ठीक हुए , 52 नए केस...

Corona Update : आज 148 मरीज ठीक हुए , 52 नए केस आए

61
0

Corona Update : आज 148 मरीज ठीक हुए , 52 नए केस आए

कोविड 190हेल्थ बुलेटिन रेवाड़ी

रेवाडी़, 30 मई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिला में आज कोविड संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए हैं, कोविड संक्रमण से 148 नागरिक स्वस्थ हुए हैं। कोविड से आज कोई मृत्यु नहीं हुई है।
 

जिला में कोविड संक्रमण के कुल 521 मामले सक्रिय हैं। इनमें से 374 नागरिक होम आइसोलेट किए हुए हैं।
जिला में अब तक ब्लैक फंगस के 22 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। जिला में 2 लाख 17 हजार 600 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।