Rewari Rewari Corona Update: रेवाड़ी में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे है और जो केस रोजाना सामने आ रहे है वो हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे है. सोमवार को भी रेवाड़ी जिले में 74 नए पॉजिटिव केस सामने आयें है. जो रविवार को आयें केसों की तुलना में कहीं ज्यादा है. अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है. यहाँ चिंता की बात ये है कि एक्टिव केसों में से 9 मरीज अस्पतालों में भर्ती है. यानी अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक़ 233 मरीज होम आइसोलेशन में है. और 9 मरीज अस्पतालों में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग ने आज 1738 सैम्पल्स लिये है. जो पहले सैम्पल्स लिए थे उनमें से 1547 सैम्पल्स की रिपोर्ट आने का इंतजार है.
ई-संजीवनी ऐप से घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते है परामर्श
डीसी ने बताया कि जिला वासियों को स्वास्थ्य सेवा व कोरोना से बचाव की जानकारी हेतु स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 9466777510, 01274-250764, 01274-256086 दिन-रात जिलावासियों की सेवा में समर्पित है। इन नंबरों पर आने वाली मदद व शिकायतों की कॉल का पूरा रिकॉर्ड अपडेट रखा जा रहा है।