Rewari: दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित बावल के बनीपुर चौक पर बस स्टैंड परिसर में आरटीए कार्यालय संचालित किया जा रहा है। जहां पर कुल 32 लोगों का स्टाफ है। ऑफिस पहुंचने का समय सुबह 9 बजे तय किया हुआ है। लेकिन कर्मचारी मनमानी करते है और समय पर कार्यालय नहीं आते है। इस शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की टीम ऑफिस समय के कुछ देर बाद आरटीए कार्यालय जा पहुंची जहां निरीक्षण के दौरान पाया कि 32 में से 8 कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे।
इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नीरज यादव ने कहा कि ये रेड केवल कर्मचारियों की लेटलतीफी पर कार्रवाई करने के लिए थी। इस मामले में रिपोर्ट तैयार करके विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। ताकि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सकें।
यहां आपको बता दें कि कर्मचारियों की लेटलतीफी और मनमानी का ये कोई नया मामला नहीं है बल्कि सीएम फ्लाइंग की टीम पहले भी अलग-अलग विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर चुकी है। जहां पर भी कर्मचारी गैर हाजिर मिले थे। जरूरी है कि अपने कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से निपटे।